उत्तराखंड के मसूरी में इंटर कॉलेज के एक शिक्षक ने शिष्य और गुरु के बीच के पवित्र रिश्ते को कलंकित कर दिया। गुरु-शिष्य का रिश्ता तारतार होने का एक शर्मनाक मामला सामने आया है जिसनें एक शिक्षक 10वीं की छात्रा को अपनी हवस का शिकार बनाता रहा। एक कामयाब शिष्य के पीछे माता-पिता के बाद एक गुरु का ही हाथ होता है. लेकिन जब यही गुरु जिंदगी की बर्बादी का कारण बन जाए तो क्या कहेंगे।
पीडिता के पिता ने कैंपटी थाना में शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लड़की की तबियत खराब हुई तो वो उन्हें डॉक्टर्स के पास ले गए। वहां लड़की के गर्भवती होने का पता लगा।
फिर परिजनों के पूछने पर पर लड़की ने उनके सामने शिक्षक की करतूत का खुलासा किया। जिसके बाद पीडिता के पिता ने थाने में क्षेत्र स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के शिक्षक प्रमेश कुमार जे खिलाफ केश दर्ज किया।
यह भी पढ़ें-बोरे में भरकर घर के पीछे फेंक दिए थे 55 लाख, रिश्वत का इतना पैंसा था इन जनाब के पास
उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बेटी का शिक्षक प्रमेश कुमार पिछले कई महीनों से शारीरिक शोषण करता रहा। इस पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक प्रमेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ')}