दिल्ली से कोटद्वार आ रही रोडवेज बस में कोटद्वार अपनी बहिन के घर आ रहा यात्री रास्ते में लुटेरे गिरोह का शिकार हो गया। लुटेरों ने यात्री को नशा सुंघाकर उसे बीच रास्ते में स्टेशन आ गया है, बोल के उत्तार दिया और फिर उसके साथ लूटपाट कर मारपीट कर दी।
घटनाक्रम के अनुसार सोमवार रात को कोटद्वार अपनी बहिन के घर आने के लिए दिल्ली निवासी विजयपाल सिंह जिनकी उम्र करीब 40 की है, दिल्ली से उत्तराखंड रोडवेज में बैठे। मेरठ के पास पहले से बस में बैठे लुटेरों ने उन्हें नसा सुंघा दिया उसके बाद उन्होंने आपका स्टेशन आ गया है, कहकर उन्हें सुनसान इलाके में उतार दिया।
उसके बाद उन्होंने विजयपाल का मोबाइल, पैसे और बैग लूट लिया बैग में उनका पेनकार्ड, और आधार्कार्ड भी था। इसके साथ उनके 8000 रूपये भी लूट लिए। उसके बाद वो उसे सड़क किनारे छोड़ भाग निकले।
होश में आने के बाद बड़ी मुश्किल से पीड़ित कोटद्वार पहुंचा। परिजनों ने जब उनके हाल देखे तो उनके होश उड़ गए। उनकी हालत को देखते हुए उनकी बहिन ने उन्हें कोटद्वार अस्पताल में भर्ती किया।
विजयपाल ने बताया कि होश में आने के बाद उन्हें नजीमाबाद के पास से किसी ने गाडी में बिठाया, और फिर वो कोटद्वार पहुंचे। ऐसी वारदातें पहली बार नहीं हुई है ऐसी कई वारदातें हर रोज होती हैं। दोस्तों हमें जरूरत है, खुद ही सतर्क रहे और रास्ते में अपने साथ के अज्ञात व्यक्ति को ठंग से परख लें।
इसके अलावा किसी द्वारा दिया गया कुछ भी खाद्य पदार्थ को ना खाएं। हो सके तो खतौली और उत्तरप्रदेश में स्थित लुटेरे ढाबों में खाना खाने से भी बचें। जनहित में जारी! ')}