पिछले दिनों आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया के एक वीडियो से प्रदेश में सियासत गरमा गई थी, जिसके बाद उमा सिसोदिया ने वाकायदा माफ़ी मांगी थी लेकिन एक बार फिर आम आदमी पार्टी को माफ़ी मांगनी पड़ सकती है, क्योंकि इस बार एडिटेड वीडियो के चक्कर में पार्टी बुरी तरह फंस गई है।
बीजेपी ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी ने पहले एडिटेड वीडियो को अपने फेसबुक पेज पर वायरल किया और फिर दिन भर उनके कार्यकर्ताओं ने पूरे प्रदेश में बवाल काटा। बीजेपी ने इसके खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को पत्र लिखकर कहा है कि भाजपा के प्रवक्ता प्रभाकर उनियाल द्वारा एक निजी चैनल को दिए बयान में कहा था कि प्रदेश की जनता भिखमंगी नहीं है जिसे आम आदमी पार्टी द्वारा भिखमंगी है करके दुष्प्रचार किया जा रहा है। जिससे पार्टी की छवि धूमिल हो रही है। पार्टी के प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी शेखर वर्मा ने वीडियो की जांच कर आम आदमी पार्टी के खिलाफ एफआरआई दर्ज करने की मांग की है।