अपनी उत्तराखंड की संस्कृति देश और दुनिया में खूबसूरत रीति-रिवाजों एवं संस्कारों के लिए पहचानी जाती है। यहां की खूबसूरत पहाड़ियों को देखने से मन को सुकून मिलता है तो यहां का पारम्परिक संगीत भी दिल में बस जाता है और हर किसी को झूमने पर मजबूर कर देता है।
इन दिनों लोकगायक दर्शन फर्स्वाण का गढ़वाली गीत ‘झुमकी’ सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इसी साल फरवरी में रिलीज उनके इस गीत को यूट्यूब पर एक करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस गीत पॉपुलरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गीत को यूट्यूब पर एक लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं।
पूरे देश के लोगों द्वारा इस गीत को पसंद किया जा रहा है। वीडियो गीत पर लोगों ने प्रतिक्रिया दी है कि भाषा तो समझ नहीं आ रही है लेकिन संगीत सुनकर सुकून मिल रहा है और वे झूमने को मजबूर हो जाते हैं। वीडियो गीत में जो लोकेशन शेयर की गई हैं वह भी कमाल की है दर्शकों ने कलाकारों के अभिनय की भी जमकर तारीफ की है।
एक पहाड़ी गाना जिसके बोल और धुन बिल्कुल शानदार हैं, जिसे पहाड़ी लोगों के साथ देश और दुनिया के लोग भी पसंद कर रहे हैं। यह सब कुछ कलाकारों की कड़ी मेहनत से संभव हो पाता है। इसलिए हमें अपने कलाकारों को हमेशा प्रोत्साहित करना चाहिए ताकि वे मधुर संगीत के माध्यम से उत्तराखंड को पहचान देने का काम करते रहें।
जानकारी के लिए बता दें कि हिमांद्री फिल्म के बैनर तले बने इस वीडियो गीत में आकाश नेगी और दीक्षा बडोनी ने अभिनय किया है। इस गीत का डायरेक्शन सैंडी गुसाईं ने किया है और शैलेन्द्र शैलू ने संगीत दिया है। इस गीत के बोल दर्शन फर्स्वाण और सुनील पुरोहित ने लिखे हैं।
देखें वीडियो-