अल्मोड़ा : इंटरसेप्टर ने नाबालिग को वाहन चलाते पकड़ा तो अभिभावक का भी चालान कर दिया। पुलिस ने करबला के पास मोटरसाइकिल पल्सर 220 वाहन संख्या UK01A7896 को रोक कर चैक किया तो पाया कि एक नाबालिग वाहन चालक चला रहा था, नाबालिग चालक की उम्र 15 वर्ष (आधार कार्ड के अनुसार) होना पाया गया।
मौके पर नाबालिग वाहन चालक के पिता निवासी राजपुरा अल्मोड़ा को बुला कर नाबालिक को उनके सुपुर्द किया गया तथा नाबालिग वाहन चालक के अभिभावक के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत 25000/रु का चालान कर वाहन को सीज किया गया। अभिभावक को मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के बारे में जानकारी देते हुए सख्त निर्देश दिए गए कि भविष्य में अपने नाबालिग बच्चों को वाहन ना दे।