देहरादून: देहरादून पुलिस ने उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद से नाबालिक लड़की से बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार किया है। युवक पर देहरादून के सहसपुर थाना क्षेत्र की एक युवती को मोबाइल फ़ोन पर गुमराह और डरा धमकाकर मुरादाबाद बुलाकर होटल में जबरदस्ती बलात्कार का आरोप है।
27 मई को थाने में परिजनों की सिकायत पर अफराधी के खिलाफ सिकायत दर की गई। पुलिस ने तत्काल धारा 376/506 भादवि और 3/4 पोस्को एक्ट में अभियोग दर्ज किया।
शिकायत में परिजनों ने बताया गया कि उनकी बेटी देहरादून के एक कॉलेज में 9वीं की छात्र है। फरवरी के महीने में एक अज्ञात नंबर से फ़ोन आया जिसके बाद धीरे धीरे बालिका उससे बात करने लगी।
जिसके बाद 24 मई को उसने बहला फुसला कर और डरा धमकाकर उनकी पुत्री को मुरादाबाद बुला दिया। जहां वो उसे होटल ले गया और जोर जबरदस्ती बालात्कार कर 25 मई को डरा धमका कर ये कहकर वापस भेज दिया कि किसी को बताया तो उसे जान से मरवा दूंगा।
25 मई को उनकी बेटी डरी सहमी घर आई थी। काफी पूछताछ के बाद 27 मई को उनसे सारा सच परिजनों के सामने रखा जिसके बाद परिजनों में थाने में तहरीर दी थी। पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए युवक को 18 घंटे में मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्त राहुल ठाकुर ने पूछताछ में बताया कि वो फैक्ट्री में मशीन ऑपरेटर का काम करता है और वो अपने मोबाइल से अलग अलग नंबर पर कॉल करता रहता है। जिस नंबर पर फीमेल फ़ोन उठती हैं वो बार बार उने फ़ोन कर अश्लील बातें करता रहता है।
युवती को भी उसने इसी तरह फ़ोन लगाया था कम उम्र होने के चलते वो उसके बहकावे में आ गई, इतना ही नही उसके बुलाने पर वो मुरादाबाद तक पहुँच गई। अभियुक्त में नाबालिक को होटल में ले जाकर बलात्कार की बात स्वीकार की है। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है। ')}