जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद उत्तरकाशी के मोहनलाल रतूड़ी का पार्थिव शरीर राजधानी देहरादून पहुंच गया है। उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए शहीद के घर में लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ है। साथ ही परिजनों को रो-रो कर बुराहाल है। चारों ओर गमगीन माहौल बना हुआ है। वहीं, आज शहीद को हरिद्वार में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।

शहीद मोहनलाल रतूड़ी का पार्थिव शव देहरादून पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया, कांवली रोड पर एमडीडीए कॉलोनी में स्थित शहीद के घर में लोगों का तांता लगा हुआ है। शहीद का पार्थिव शरीर को घर में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। शहीद मोहन लाल रतूड़ी रामपुर ग्रुप सेंटर की 110 बटालियन में जम्मू-श्रीनगर हाई-वे पर रोड गश्त ड्यूटी में तैनात थे।

बता दें कि गुरुवार को श्रीनगर-जम्मू हाई-वे पर स्थित अवंतिपोरा इलाके में आतंकियों ने सीआरपीएफ के एक काफिले को निशाना बनाया था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये। मोहनलाल मूल रूप से उत्तरकाशी चिन्यालीसौड़ के बनकोट गांव के रहने वाले हैं, गांव से उनके रिश्तेदार भी उनके अंतिम दर्शनों के देहरादून पहुंचे हैं।