जम्मू-कश्मीर पुलवामा जिले में गुरुवार शाम हुए एक बड़े आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 44 जवानों के शहीद होने की खबर है। इन जवानों में उत्तराखंड को दो जाबांजो ने भी अपनी शहादत दी है। जानकारी के अनुसार पुलवामा आंतकी हमले में उत्तरकाशी का भी एक लाल हुआ शहीद हुआ है।
आंतकी हमले में चिन्यालीसौड़ बनकोट गाँव के जांबाज जवान मोहन लाल रतूड़ी शहीद हो गए शहीद जवान की मौत की खबर से उत्तरकाशी जिले में शोक की लहर है, वर्तमान समय शहीद जवान के बच्चे और परिवार देहरादून रहते हैं। खबर के अनुसार शहीद जवान का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव बनकोट लाया जाएगा।
बता दें कि उधमसिंह नगर के खटीमा में गाँव मोहम्मदपुर के रहने वाले वीरेन्द्र सिंह भी इस हमले में शहीद हुए हैं हालाँकि अभी तक सेना ने इसकी पुष्टि नहीं की है, अभी कुछ दिन पहले ही वो अपनी बटालियन से छुट्टी लेकर अपने घर आये थे और इस दौरान वो पूरे 20 दिन गाँव में रहे और अभी बस 2 दिन पहले ही उन्होंने जम्मू-कश्मीर में वापस अपनी बटालियन में शामिल हुए थे।
उत्तराखंड के दोनों जवानों की शहादत पर शत शत नमन… 😤😤
')}