देहरादून: प्रचंड गर्मी से बचाने के लिए मानसून जल्द ही दस्तक देगा। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी मौसम अपडेट के अनुसार, उत्तराखंड में रविवार से बारिश के आसार बन रहे हैं। जबकि जून के आखिर तक मानसून के उत्तराखंड पहुंचने की पूरी संभावना जताई गई है।
ताजा पश्चिमी विक्षोभ के उत्तराखंड में सक्रिय होने के चलते कुमाऊं क्षेत्र में भारी वर्षा, गढ़वाल में गरज के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं। साथ ही मैदानी स्थानों में 50 से 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है। मौसम विभाग ने 26 और 27 जून को कुमाऊं व गढ़वाल मंडल और 28 जून को चम्पावत, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
प्रचंड गर्मी झेल रही राजधानी देहरादून के लिए भी राहत की खबर आ रही है। एक्सपर्ट के अनुसार अब तक के मॉनसून की चाल देखकर इसके सामान्य समय पर देहरादून पहुंचने के संकेत मिल रहे हैं। 28 या 29 जून को प्रदेश में मानसून के सक्रिय होने की उम्मीद है। वैसे तो देहरादून में हमेशा ही अप्रैल और मई में बारिश की गतिविधियां होती हैं, लेकिन इस बार मार्च-अप्रैल-मई पूरी तरह शुष्क ही बीते हैं। जून में एक दो दिन अच्छी बारिश हुई जिससे तापमान में कमी दर्ज हुई लेकिन अब एक बार फिर गर्मी बढ़ने से लोगों का जीना बेहाल हो गया है।