उत्तरकाशी में एक के बाद एक सड़क हादसे लोगों की जानें ले रहे हैं, एक दिन पूर्व यमुनोत्री हाईवे पर बड़े हादसे के बाद अब गंगोत्री हाईवे पर बड़ा हादसा हुआ है। हादसे में तीन बच्चों समेत 6 लोगों की मौत होने की खबर है। मौके पर पांच शवों को निकाला गया, एक बच्ची जो घायल थी उसने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार, किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी कि धरासू और नालूपानी के बीच एक कार पैराफिट तोड़कर नदी में जा गिरी है।
पुलिस तुरंत एसडीआरएफ टीम के साथ वहां पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। मौके पर आकाश जोशी, थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल, एलआईयू इंचार्ज संन्तोश बिष्ट, एसडीआरएफ की टीम, धरासू पुलिस समेत स्थानीय लोग रेस्क्यू कार्य में लगे। टीम के अनुसार, दो पुरुष, एक महिला और दो बच्चों की मौत पर ही हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल बच्ची ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सभी मृतक उत्तरकाशी जिले के चिणाखोली के निवासी थे इस हादसे में मृतक बृजलाल का पूरा परिवार उजड़ गया, बताया जा रहा है कि कार उत्तरकाशी से चिन्यालीसौड़ आ रही थी। तभी रास्ते में यह हादसा हो गया।
हादसे में मृतकों के नाम-
- बृजलाल पुत्र श्यामलाल, ग्राम चिणाखोली
- रोशनी देवी, पत्नी बृजलाल, ग्राम चिणाखोली उत्तरकाशी
- दिव्यांशु, पुत्र बृजलाल, ग्राम चिणाखोली
- प्रियांशु, पुत्र बृजलाल, ग्राम चिणाखोली, उत्तरकाशी
- बुद्धि प्रकाश, पुत्र गुलजारीलाल निवासी मानपुर, उत्तरकाशी
- अस्तपाल में एक बच्ची ने दम तोड़ दिया(नाम पता नहीं चल सका है)