सरोवर नगरी नैनीताल में दो नशेडी कार चालक दोस्तों ने नैनीताल झील में एक के बाद एक छलांग लगा दी, स्थानीय लोगों ने पुलिस को सुचना दी तो पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची और दोनों युवकों का रेस्क्यू किया। लेकिन उसके बाद जो कुछ हुआ वो किसी ड्रामे से कम नहीं था।
पुलिस ने दोनों की जान बचाई तो पुलिस को वह भारी पड़ गयी दोनों युवकों ने पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया कहासुनी के बाद दोनों युवकों ने पुलिस के साथ हाथापाई कर दी इतना ही नहीं पुलिस की बर्दी भी फाड़ दी। किसी तरह स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने दोनों को कण्ट्रोल में किया पुलिस ने दोनों को बीडी पांडे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां डॉक्टर्स ने बताया कि दोनों ने शराब पी रखी थी और दोनों पर चौट के निशान थे। दोनों ने सरोवरनगरी के फांसी गधेरे पर बैठ नशे में धुत होकर नैनीझील में छलांग लगा दी। अस्पताल के डॉ. अमित आनंद के अनुसार युवकों ने शराब पी रखी थी। दोनों युवक टैक्सी चालक हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों के खिलाफ इस कृत्य के लिए कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल युवकों का इलाज चल रहा है।
')}