उत्तराखंड की एक और बेटी ने उत्तराखंड का नाम रोशन किया है और सबसे बड़ी बात ये है कि वो दिग्गज नेता, वित्तमंत्री प्रकाश पंत की बेटी हैं। जी हाँ वित्त मंत्री प्रकाश पंत की बेटी नमिता पंत ने सेना की जेएजी ब्रांच (जज एडवोकेट जनरल) में आर्मी अफसर बनकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। एक दिग्गज नेता की बेटी होने के बावजूद भी देश रक्षा में उतरीं हैं। नमिता के हौसले को काफी सराहा जा रहा है।
नमिता प्रदेश की पहली जेएजी हैं। अखिल भारतीय स्तर पर उत्तराखंड से चार बच्चों का चयन हुआ था। नमिता ने 2012 में नोएडा स्थित एमआईटी से एलएलबी किया और उसके बाद 2016 में देहरादून के आईएमएस से एलएलएम की उपाधि हासिल की और गोल्ड मेडल हासिल किया। नमिता के आर्मी अफसर बनने की ख़बर के बाद से वित्त मंत्री के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
इसके बाद इंदौर में एसएसबी क्वालिफाई किया। इसके बाद एक साल तक नमिता चेन्नई के ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी में बीएमटी (बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग) में प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण के उपरांत नमिता को सेना के जेएजी ब्रांच में आर्मी अफसर की उपाधि दी गई है।
करीब सालभर की ट्रेनिंग के बाद आने वाले शनिवार को चेन्नई में पासिंग आउट के दौरान नमिता पंत को सेना के स्टार लगेंगे। नमिता पंत 9 सितंबर को ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी से पास आउट होने के साथ पासिंग आउट परेड का नेतृत्व भी करने वाली हैं। इस मौके पर मंत्री प्रकाश पंत और उनका परिवार भी चेन्नई में मौजूद रहेगा।
प्रदेश भर से उन्हें बधाई मिल रही हैं। प्रकाश पंत जी ने पिछले साल ही जब वो सत्ता में नहीं थे तभी नमिता को ट्रेनिंग के लिए चेन्नई छोड़ा था तब उन्होंने कहा था आज नमिता को officers training academy chennai छोड़ने के लिए जा रहा हूं। नमिता इतनी जल्दी बड़ी हो गई कि पता ही नही चला।
देश की सुरक्षा को अपना पहला कर्तव्य मान कर स्वयं से पहले देश का भाव मन में रख कर चलना होगा। आज मां भारती की रक्षा के लिए हमें अपना-अपना समर्पण करने की जरूरत है। नमिता के साथ उनके पिता प्रकाश पंत जी का जो उनके साथ हौसला था वो भी तारीफ करने योग्य है।
')}