भारत माता के लिए शहीद उत्तराखंड के लाल नरेन्द्र सिंह बिष्ट को हरिद्वार में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विधाई दी गयी। कल उनके शव को शैलाकुई लाया गया था और आज उनके शव को हरिद्वार के खडखड़ी समसान घाट पर अग्नि दी गयी। उनके जनाने में हजरों लोग सामिल हुए लोगों ने पकिस्तान मुर्दाबाद नारे के साथ नरेद्र बिष्ट अमर रहे के नारे लगाये। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भी नरेन्द्र सिंह बिष्ट को अंतिम श्रधांजलि दी और परिवार सांत्वना दी।
चमोली जिले में नारायणबगड़ ब्लॉक के नाखोली गांव निवासी नरेंद्र सिंह बिष्ट देश के सर्वोच्च बलिदान देकर शहीद हो गये थे। उनका परिवार देहरादून के सेलाकुई में रहता है। चौथी गढ़वाल रायफल हवलदार नरेंद्र सिंह बिष्ट हॉस्पिटल में पिछले 10 दिन से मौत और जिंदगी के बीच झूज रहे थे। जम्बू के एमएच हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली। जिसके बाद बुधवार को उनका शव उनके शैलाकुई घर लाया गया था। ')}