उत्तरकाशी जिले के पुरोला ब्लाक से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे जानकार आप भी हैरान रह जाओगे। सुचना के मुताबित पुरोला तहसील के खिलाड़ी गांव में एक नाबालिग लड़की की शादी एक हरियाणा के युवक से की गयी। बताया जा रहा है कि नाबालिक लड़की के बाप ने बेटी का सौदा 3 लाख रूपये के लालच में कर दिया।
15 अगस्त रात को हरियाणा गुड़गांव के व्यक्ति से उसकी शादी कर दी गयी। चंद पैसों के लिए बेटी जी जिंदगी को दांव पर लगा देने की इस घटना से हर कोई सहम गया।कोई अपनी बेटी को इस तरह केसे ख़ुदकुशी की और धकेल सकता है।
इस बात की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस ने तलाश के लिए दबिश दी और लड़की को लेकर जा रहे लोगों को रास्ते में ही धर दबोचा पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। दुल्हन और उसके चाचा को पुरोला के नजदीक ही पकड़ा गया। उसके बाद ठाणे लाया गया क्योंकि लड़की की उम्र 17 साल है नाबालिक की शादी करना भी जुर्म है उस लिहाज से यह क़ानून के दायरे में आता है।
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड की इस बेटी के नेतृत्व में विश्व भ्रमण में निकलेगा नौसेनिक दल, प्रधानमंत्री ने दी बधाई
पुलिस द्वारा हस्तक्षेप की जानकारी पाकर दूल्हा भाग गया जो अफराधी होता वो मौके से हमेशा फरार पाया जाता है दुल्हे के चाचा दुल्हे को अपनी गाडी में बिठा के भाग गया जिसके बाद पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए भी कोशिश में जुटी है।
')}