सावन के पहले सोमवार पर बारिश के बीच कठिन रास्तों से होकर श्रद्धालु केदारनाथ पहुंचे और बाबा का जलाभिषेक किया। पहले सोमवार को केदार नाथ पहुँचने वाले यात्रियों की संख्या 780 रही इस श्रधालुओं में सबसे जादा कांवड़ थे। श्रावण के पहले दिन से ही बाबा के दर्शनों के लिए देश विदेश कांवड़ आते हैं।
सोमवार को पूरा मंदिर परिसर भी भक्ति मय हो गया भक्तों ने कांवडियों संग भजन गाये। इससे पहले सड़क मार्ग में भी श्रधालुओं को भारी कठिनाओं का सामना करना पड़ा बारिश मैं पैदल रास्ता भी बहुत परेसानी पैदा करता है लेकिन यदि मन में सच्ची श्रधा हो तो वो सब आसान हो जाता है।
दूसरी और श्रावण के पहले सोमवार भगवान नीलकंठ महदेव के द्वार पर श्रधालुओं की भीड़ लगी हुई है। जलाभिषेक के लिए कतार में खड़े श्रद्धालुओं की बारी एक से डेढ़ घंटे बाद आ रही है। साम के समय बारिस का सिलसिला भी शुरू हो गया और भक्तों का विश्वास और आस्था इतनी अडिग थी कि भक्तों ने घंटों इन्तजार के बाद बाबा का जलाभिषेक किया नीलकंठ महादेव ऋषिकेश के बिलकुल नजदीक है लेकिन यह पौड़ी जिले की अंतर्गत आता है ।
ALSO READ –चोट लगने के बाद श्रीनगर बेस अस्पताल पहुंचा यह बन्दर उसके बाद जो हुआ… ')}