उत्तराखंड के लोग ईमानदार होते हैं। इसमें कोई शक नहीं इसी बात की मिसाल बनी थी कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये तस्वीर। राजकीय शिक्षक संघ के मण्डलीय मंत्री शिव सिंह नेगी जी ने ईमानदारी की मिसाल क़ायम की है।
उन्हें श्रीनगर श्रीकोट मेडिकल कॉलेज के पास रास्ते में एक पर्स मिला था, जिसमें 14, 270 रुपए के साथ ही महत्वपूर्ण दस्तावेज़ थे। श्री नेगी ने पर्स में मौजूद दस्तावेजों के आधार पर पर्स समबंधित व्यक्ति को लौटा दिया है।
हालाँकि उन्होंने शीघ्रता पूर्वक व्यक्ति का पता लगाने के लिए एक फोटो सोशल मीडिया पर भी ढाल दिया था क्योंकि उनके पास सम्बंधित व्यक्ति का एड्रेस तो था लेकिन कांटेक्ट नहीं था।
दरअसल, कुछ दिन पूर्व पौड़ी पैठानी के अमित गोदियाल का पर्स कहीं खो गया था। पर्स में महत्वपूर्ण दस्तावेज़ के साथ ही लगभग 14 हज़ार रुपए की रक़म थी। उन्होंने दस्तावेज़ के आधार पर सम्बंधित व्यक्ति से सम्पर्क किया। इसके बाद उन्होंने अमित को पर्स लौटा दिया।
श्री नेगी ने बताया कि अमित हरिद्वार में किसी प्रशिक्षण सस्थान में प्रशिक्षण लेता है। उसने प्रशिक्षण शुल्क जमा करने के लिए यह धनराशि पर्स में रखी थी। पर्स मिलने पर अमित बेहद ख़ुश नज़र आए। उन्होंने श्री नेगी का आभार प्रकट किया।
शिव सिंह नेगी जी का यह सन्देश सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था जिसके बाद नेगी जी की सोशल मीडिया पर जोरदार प्रसंसा भी हुई-
समस्त साथियों का सादर अभिवादन। मुझे श्रीकोट श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह पर्स मिला है। इसमें लगभग 13000-14000 हजार की धनराशि के अलावा एटीएम,आधारकार्ड और अन्य पत्रजात भी हैं। नाम अमन गोदियाल पौड़ी। जिससे भी सम्बन्धित हो सूचित करने का कष्ट कीजिएगा। मेरा सम्पर्क नम्बर है-9690721492. ')}