उत्तराखंड को पर्यटन के क्षेत्र में आगे ले जाने की नयी पहल की शुरुहात हो गयी है अब उत्तराखंड के बुग्यालों को नया रूप रंग मिलने वाला है इसके तहत बुग्याल क्षेत्र को विश्वस्तरीय स्कीइंग रिजोर्ट्स के रूप में विकसित किया जायेगा .
इस मुद्दे पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने केन्द्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा से दिल्ली में मुलाकात की .उन्होंने उत्तराखंड में पर्यटन की अपार सम्भावनों पर विस्तृत में अपनी बात रखी वही केंद्र ने पूरी मदद का भरोसा दिया है. यहाँ के लिए जरूरी सडकें मोबाइल नेटवर्क फैसिलिटी और शर्दियों में बर्फ पर स्कीइंग के लिए बुनियादी सुविधावों का ढांचा तैयार किया जायेगा
टिहरी झील में फ्लोटिंग के निर्माण और हरिद्वार ऋषिकेश में गंगा आरती को और भी भब्य रूप देने के तौर तरीकों पर विचार किया गया पर्यटन में बढावा होने से प्रदेश के लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढेंगे और उत्तराखंड की खूबसूरती को दुनिया भी देखेगी ')}