बागेश्वर : जिले की कमाल सँभालने के बाद डीएम महोदया बागेश्वर रीना जोशी एक्शन मोड़ में नजर आई। उन्होंने बुधवार को बागेश्वर से मुनार तक वर्षा से क्षतिग्रस्त सड़कों, नदी-नालों, पुल, पैदल मार्गो का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को तत्काल सड़कों को खोलने एवं वैकल्पिक व्यवस्था कर विद्युत, पेयजल व्यवस्था सुचारू करने के निर्देश मौके पर दियें। उन्होंने कहा कि आपदा कार्यो के पुर्नस्थापन में अनावश्यक देरी व लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
जिलाधिकारी महोदया ने हरसीला में सड़क पर बार-बार मलवा व पानी आने से सड़क बंद होने व सड़क के नीचले सुरक्षा दिवार के क्षतिग्रस्त होने को गंभीरता से लेते हुए बीआरओ को तत्काल पानी को डाइवर्ट कर सुरक्षा दिवार कार्य तुरंत प्रारंभ करने के निर्देश दियें व लोनिवि व सिंचाई विभाग को कार्य में बीआरओ की मदद करने के निर्देश दियें। साथ ही उपजिलाधिकारी कपकोट व बागेश्वर को कार्य की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश मौके पर दियें।
उन्होंने कपकोट रैथल सड़क पर फालदा पुल के अपाटमेंट के पास हो रहें भू-कटाव रोकने हेतु तुरंत सुरक्षा कार्य कराने के निर्देश दियें साथ ही फालदा नाले को चैनेलाईज करने के निर्देश सिंचाई विभाग को दियें। इसके उपरांत उन्होंने केदारेश्वर मैदान में यू0पी0 निर्माण निगम द्वारा निर्माणाधीन आपदा रेस्क्यू सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कमरों एवं शौचालयों में पर्याप्त हवादार बनाने के निर्देश उपजिलाधिकारी को दियें, ताकि आपदा के दौरान रेस्क्यू अथवा विस्थापित कियें गयें लोंगो को परेशानी का सामना न करना पडे़।
जिलाधिकारी महोदया ने भारी वर्षो होने से मुनार गधेरे से ध्वस्त सड़क का मौका मुआयना किया। उन्होंने मुनार गधेरे से वॉसआउट सड़क को तुरंत सुचारू करने के निर्देश लोनिवि को दियें, जिस पर सहायक अभियंता लोनिवि ने बताया कि सड़क को पुर्ननिर्मित कर तत्काल चालू कर दिया जायेगा। उन्होंने ध्वस्त ट्रांसफार्मर एवं विद्युत लाईन ठीक कर दो दिन में मुनार क्षेत्र की विद्युत सुचारू करने के निर्देश विद्युत अभियंता को दियें।
मंगलवार को डीएम पद ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा था कि जिले में पलायन प्रभावित गांवों का समेकित विकास करना उनकी प्राथमिकता है, ताकि रिवर्स पलायन प्रोत्साहित हो सकें। उन्होंने कहा चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर करने के साथ ही पर्यटन की बढावा देने हेतु कार्य किया जायेगा। नव नियुक्त जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करेंगी तथा ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा।