मेजर जनरल राजेंद्र सिंह ठाकुर उत्तराखंड सब एरिया के नए जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) बन गए हैं। उन्होंने सोमवार को कार्यभार ग्रहण किया। अभी तक मेजर जनरल भास्कर कलीता यह पद संभाल रहे थे, जिनका अब स्थानांतरण हो गया है।
मेजर जनरल राजेंद्र सिंह ठाकुर इससे पहले आर्मी एयर डिफेंस हेडक्वार्टर वेस्टर्न कमांड में तैनात थे। मेजर जनरल राजेंद्र सिंह ठाकुर नेशनल डिफेंस एकेडमी व भारतीय सैन्य अकादमी से पासआउट हैं। जून 1983 में वह आर्मी एयर डिफेंस में कमीशन हुए थे। अपनी 36 वर्ष की सेवा के दौरान वह उत्तरी, पश्चिमी व दक्षिण पश्चिमी क्षेत्र में कई अहम जिम्मेदारी निभा भी चुके हैं।