पीएम किसान के लाभार्थियों को अब ई-केवााईसी कराने के लिए आधार सेवा केंद्रों तक जाने की जरूरत नहीं है। सरकार ने किसानों के लिए घर बैठे ई-केवाईसी की सुविधा उपलब्ध करा दी है। अगर आपका मोबाइल नंबर आपके आधार से लिंक है तो आप अपने मोबाइल या लैपटॉप से ओटीपी के जरिए ई-केवाईसी घर बैठे पूरी कर सकते हैं।
दरअसल, पीएम किसान पोर्टल पर आधार आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण स्थगित चल रही थी जो अब बहाल हो गई है। इसके अलावा बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए आप निकटतम सीएससी केंद्रों से संपर्क कर सकते हैं। पीएम किसान की अगली या 11वीं किस्त का वैसे तो इंतजार देश के करीब 12.50 करोड़ किसानों को है, लेकिन अगर आपने e-KYC नहीं पूरी की है तो 2000 रुपये की किस्त लटक सकती है। इसलिए 31 मई तक इसे जरूर पूरा कर लें।
ऐसे कर घर बैठे e-KYC-
सबसे पहले pmkisan.gov.in पर जाएं।
पोर्टल के होमपेज से नीचे जाएं और आपको e-KYC लिखा मिलेगा।
e-KYC टैप करें और आप अपना आधार नंबर डालकर सर्च बटन पर टैप करें।
अब AADHAAR से लिंक मोबाइल नंबर डालें।
अब आपके मोबाइल नंबर पर 4 अंकों का ओटीपी आएगा।
ओटीपी को दिए गए बाक्स में डालकर ओके करें।
अब एक बार फिर आपसे आधार आथंटिकेशन के लिए बटन को टैप करना होगा।
अब 6 अंकों का एक और ओटीपी आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आएगा।
ओटीपी को खाली स्थान पर भरकर सबमिट पर टैप करें।
अगर सबकुछ ठीक रहा तो eKYC पूरी हो जाएगी वरना Invalid लिख कर आएगा।
अगर ऐसी समस्या आती है तो आधार सेवा केंद्र जाना होगा।
अगर आपका eKYC पहले से ही पूरा हो चुका है तो eKYC is already done का मैसेज दिखेगा।
बता दें पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश में 12 करोड़ अधिक किसान रजिस्टर्ड हैं। इन सभी किसानों के खाते में 6000 रुपये 2000-2000 की तीन किस्तों में डायरेक्ट ट्रांसफर के माध्यम से भेजे जाते हैं। इसके तहत हर साल की पहली किस्त एक अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किस्त एक अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी किस्त एक दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है।