देहरादून (16 जुलाई 12:30 PM): उत्तराखंड में अगले 24 घंटों में मौसम में बदलाव आएगा। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने आज पिथौरागढ़, बागेश्वर और नैनीताल में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, इन जिलों में कहीं-कहीं गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है। वहीं 17 जुलाई को देहरादून, नैनीताल, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान ने 18 जुलाई से प्रदेश में भारी बारिश की आशंका व्यक्त की है। देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर चंपावत और पौड़ी गढ़वाल में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे ही 19 को भी भारी बारिश की संभावना है। जिसमे उत्तरकाशी, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट रहेगा। मौसम विज्ञान के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, 18 और 19 से बारिश में इजाफे का अनुमान है। इस दौरान लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है।
मौसम विज्ञान ने 20 जुलाई को भी प्रदेश में बारिश होने की संभावना जताई है जिसमे उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून दिन में दो बार मौसम अलर्ट जारी करता है। जैसे-जैसे समय आगे बढ़ता है मौसम का अनुमान भी बदलता रहता है, आधुनिक रडार व तकनीकी काफी बेहतर होने की वजह से मौसम का पर्वानुमान पहले से कहीं अधिक बेहतर हुआ है। जिससे आपदा प्रबंधन के लिए तैयारियां पूर्व से करने में सहायता मिलती है। लोग अपनी यात्रा और कार्यों के लेकर भी सजग रहते हैं यही वजह है कि मौसम की खबरें लोगों के लिए महत्व रखने लगी हैं।