पौड़ी गढ़वाल/अभिषेक नेगी: एक ओर जहां सरकार विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु अधियाचन जारी करता है और नकल विरोधी कानून द्वारा सख्त रुख अपनाया जाता है लेकिन नकल विरोधी कानून की इस पेपर से धज्जियां उड़ाई गई है और सरकार सवालों के घेरे में आ गई है।
पूरे प्रदेश में पेपर लीक को लेकर युवा सड़कों पर आ गए हैं और सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन पर आ गए हैं, इसी बीच आज पौड़ी भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन और युवा कांग्रेस द्वारा हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय परिसर पौड़ी के मुख्य द्वार पर अपनी डिग्री और मार्कशीट की छायाप्रति जलाकर प्रदेश सरकार का जोरदार विरोध किया, कल अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा स्नातक स्तरीय परीक्षा का आयोजन किया गया और सरकार के सख्त नकल विरोधी कानून के बावजूद भी पेपर लीक होने पर छात्रों का भारी आक्रोश व्याप्त है।
युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव गौरव सागर ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार पेपर चोर, गद्दी छोड़ के घेरे में है धामी सरकार अपने बनाए गए कानून पर भी पूरी तरह फेल हो चुकी है और नकल माफियाओं को संरक्षण दिया जा रहा है और यदि सरकार का ऐसे ही माफियाओं को संरक्षण मिलेगा तो प्रदेश के तमाम युवा जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं उनका सरकार की नीति और रीति से विश्वास कायम नहीं रहेगा जो आने वाले समय में सरकार के लिए चुनौती होगी और युवाओं के भविष्य के कातिल है।
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन पौड़ी के जिलाध्यक्ष राजेश भंडारी ने कहा कि स्नातक स्तरीय परीक्षा का आयोजन पुनः हो और यदि पेपर लीक के दोषियों पर जल्द सख्त से सख्त सजा नहीं दिलाई गई तो छात्रसंगठन मुकर होकर आंदोलन करेगी, जिसकी जवाबदेही सरकार की होगी, इस अवसर पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष आस्कर रावत, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अरविंद नैथानी, निवर्तमान छात्रसंघ सचिव अमन नेगी, अंकित सुंद्रियाल,अमन नयाल,ऋतिक रावत, मुकुल कुमार,चिराग गुसाईं, मानसी डंगवाल, दुर्गा खंकरियाल,अखिल रावत,राज नेगी, आदि शामिल रहे।