जेंटेलमेन कैडेट से युवा सैन्य अधिकारी बने कई जांबाजों और उनके परिजनों के चेहरे पर दोहरी खुशी नजर आई। एक खुशी देश की खातिर तन पर वर्दी पहनने की थी, तो दूसरी तरफ अपने सगाई और शादी की। कई अफसर अब शादी के बंधन में बंध जायेंगे तो कई अफसर ऐसे भी हैं जिनकी अब सगाई होनी है। ऐसे में खुशी न केवल अफसरों, उनके परिवारों बल्कि उनकी मंगेतरों के आंखों में भी साफ झलक रही थी।
देहरादून के प्रेमनगर निवासी जयपिंग नेगी भी इन्ही में से एक थे शनिवार को पासिंग ऑउट परेड के दौरान उनकी मंगेतर काजल गुंसाई भी उनके साथ थी। आज दोनों की सगाई होनी है ऐसे में दोनों के चेहरे पर मंद-मंद मुश्कान सब कुछ बया कर रही थी। अफसर बनने के साथ ही बेटे की सगाई को लेकर सेना से रिटायर्ड पिता वीरेंद्र सिंह और माता शकुंतला देवी खासे उत्साहित दिखे।
जयपिंग कहते हैं कि उनकी जीवनसाथी बनने जा रही काजल ने हमेशा उन्हें प्रेरित किया है। काजल पदमपुर, मोटाढाक (कोटद्वार) की रहने वाली हैं जबकि जायपिंग भी मूल रूप से अंसारी थापला, पीपली (पौड़ी) के रहने वाले हैं। जयपिंग नेगी ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता को तो दिया ही होने वाली मंगेतर काजल को भी अपने लिए लक्की बताया।
')}