उत्तराखंड पुलिस प्रदेश हित में बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं जिसके अंतर्गत सभी जनपदों में संचालित हो रहे व्यवसायिक वाहनों के चालक और परिचालकों का उत्तराखंड पुलिस द्वारा सत्यापन किया जाएगा। जिससे इनके द्वारा की जाने वाली किसी भी प्रकार की आपराधिक घटना की रोकथाम होगी।
प्रदेश के प्रत्येक जनपद में अत्यधिक संख्या में व्यवसायिक वाहन संचालित हो रहे है, साथ ही प्रतिदिन बड़ी संख्या में बाहरी राज्यों के व्यवसायिक वाहन भी आवागमन कर रहें है, जिनमें उत्तराखण्ड के साथ ही अन्य राज्यों के व्यक्तियों द्वारा चालकों अथवा परिचालकों के रूप में कार्य किया जा रहा है।
प्रदेश के समस्त जनपदों में ऐसे व्यवसायिक वाहन चालकों और परिचालकों का सघन पुलिस सत्यापन किया जाएगा और नियमित बैठक कर किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने हेतु निर्देशित किया जाएगा। उत्तराखंड पुलिस द्वारा की जा रही इस पहल की सोशल मीडिया जमकर सराहना मिल रही है।
लोगों का मानना है कि पुलिस के इस कदम से बढ़ते अफ़राधिक गतिविधियों पर लगाम लगेगी। ज्ञात हो की प्रदेश में आधा से ज्यादा अफराध बाहर से आये अन्य प्रदेश के लोग अंजाम देते हैं। शहरी क्षेत्रों में व्यवसाहिक वाहन संचालन में भी बाहरी लोगों का अतिक्रमण है ऐसे में सत्यापन जरूरी है ताकि जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
')}