‘जाके राखे साईंया मार सके ना कोई’ ये कहावत तब सच साबित हुई जब उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्कूल के बच्चों से खचाखच भरी बस गहरी खाई में गिरनी से बाल बाल बच गयी। घटना शनिवार सुबह की है जब देवलथल जा रही एक स्कूली बस दुर्घटना ग्रस्त हो गई गनीमत रही कि गाडी पलटने के बाद पेड़ पर ही अटक गयी।
इस घटने के समय बस में सवार 35 बच्चों की जान ही अटक गयी जिस स्थान पर बस खाई की तरफ झुकी वहां पर लगभग 50 मीटर गहरी खाई है। बताया जा रहा है कि इलाके के बुगाछिना और आसपास के करीब 35 बच्चे स्कूल बस में एसवीएम पब्लिक स्कूल जा रहे थे तभी बुंगाछीना के आटा मोड़ पर टेक्सी को पास देते समय बस का संतुलन बिगड़ गया और बस पलटकर खाई की और लटक गयी।
सयोंग ही था कि बस ने पेड़ की आड़ ले ली और गहरी खाई में जाने से बाल बाल बच गयी। इस दौरान बच्चे गबरा गए और चीख पुखार मच गयी आसपास के लोगों ने बच्चों को बाहर निकाला। सभी बच्चे सुरक्षित बताये जा रहे हैं कुछ बच्चों को हलकी खरोचें और चौटें आई। प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और बस को बाहर निकाला गया। ')}