पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट तहसील के राजकीय प्राथमिक विद्यालय चिटगल को देखकर कोई भी नहीं कह सकता कि यह एक सरकारी विद्यालय है। प्राइवेट स्कूलों से भी खूबसूरत इस विद्यालय की चर्चा इन दिनों सोशल मीडिया खूब वायरल हो रही है। दरअसल, स्कूल के शिक्षकों और स्थानीय लोगों ने मिलकर इस स्कूल की सूरत बदली है।
लॉकडाउन के खाली समय का सदुपयोग करते हुए स्कूल के शिक्षकों ने ग्रामीणों की मदद से विद्यालय के सौंदर्यीकरण में चार चाँद लगा दिए, दीवारों पर बेहद सुंदर, रंगबिरंगी तथा आकर्षित चित्रकारी की गई है साथ ही स्कूल में आधुनिक सुविधाएं भी मुहैया कराई हैं।
स्कूल के शिक्षक हरीश पन्त और त्रिभुवन पाठक जी ने पिछले पांच सालों से स्कूल की तस्वीर बदल के रख दी। सोशल मीडिया पर लोग शिक्षकों के इस जज्बे को सलाम कर रहे हैं। वाकई में ऐसे शिक्षक मिसाल हैं।
आज अगर हमारे सरकारी स्कूल शिक्षा के स्तर को बेहतर बना रहे हैं तो उससे कुकरमुत्ते की तरह स्थापित हो रहे प्राइवेट स्कूलों पर सिकंजा कसेगा और लोग सरकारी स्कूलों में ही बच्चों का दाखिला कराएंगे।
हमारे व्हाटसएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लीक करें।