भारत में पिछले 24 घंटों में 22,752 नए कोरोना संक्रमित मामलों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बुधवार को देश के कोरोनोवायरस से पीड़ित लोगों का 7,42,417 तक पहुँच गया है।
सूचना केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि कुल मामलों में से 4,56,830 रोगियों को बीमारी से ठीक किया गया है, देश में 2,64,944 सक्रिय मामले हैं।
देश में कोरोना वायरस के कारण पिछले 24 घंटों में 482 मौतें हुईं हैं, जिससे बाद भारत में कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या 20,642 हो गई है।
अगर दुनियाभर की बात करें तो पूरी दुनिया इस वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से जूझ रही है। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, बुधवार सुबह नौ बजे तक इस वायरस से मरने वालों की संख्या 5,46,000 से ज्यादा हो गई है।
पूरी दुनिया में संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 19 लाख 50 हजार से ज्यादा हो गई है। जबकि 68 लाख 95 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है।