प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि जीएसटी की नई दरें कल से लागू हो रही है इसी मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी देश को संबोधित करेंगे हालांकि कई लोगों का कहना है कि इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी आज शाम 5 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे।
बता दें की जीएसटी की नई दरें सोमवार से लागू हो जाएंगी इससे घरेलू सामानों की कीमतों में कमी आएगी। नई जीएसटी दर से पनीर, घी, साबुन, शैंपू, कार, एसी समेत कई सामानों के दाम कम हो जाएंगे। इसके साथ की कयास लगाए जा रहे हैं कि अमेरिकी टैरिफ पर भारत की रणनीति और एच1बी वीजा को लेकर भी पीएम मोदी बात कर सकते हैं।