उत्तराखंड में प्रवासियों की घर वापसी के साथ ही कोरोना के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। उत्तराखंड में सबसे ज्यादा केस नैनीताल और देहरादून से सामने आए हैं लेकिन अब टिहरी गढ़वाल में भी तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। टिहरी गढ़वाल जहां कि 19 मई को पहला कोरोना का केस सामने आया था जब गुरुग्राम से लौटे युवक में कोरोना की पुष्टि हुई थी। लेकिन अब सिर्फ 9 दिन में ही यहां कोरोना के 62 मामले सामने आ चुके हैं।
आज टिहरी जिले से कुल 21 पॉजिटव मामले सामने आए हैं। भिलंगना ब्लॉक सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र है, यहां भारी संख्या में प्रवासी मुंबई, दिल्ली और गुरुग्राम से लौटे हैं। आज भी यहां से 47 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए, इसके अलावा नरेंद्र नगर ब्लॉक से 37 सैंपल और चम्बा से 9 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जिले में कुल 520 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी हैं।
दो इलाके कन्टेनमेंट जोन में-
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिलाधिकारी की और से भी कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। प्रवासियों को जिले के बॉर्डर पर ही क्वारटीन किया जा रहा है। इसके अलावा जिले के दो गावों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। भिलंगना ब्लॉक का भेटी गांव कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है इसके अलावा जाखणीधार ब्लॉक के लामणीधार को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।