चमोली पुलिस ने घाट ब्लॉक से लापता/अपह्ता नाबालिक को मालवीय नगर दिल्ली से सकुशल बरामद करते हुए अपहकर्ता 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, 19 अप्रैल 2021 को घाट ब्लॉक निवासी एक महिला ने अपनी 14 वर्ष की नाबालिक पुत्री के गुमशुदा होने की सूचना राजस्व पुलिस चौकी फरखेत में दी थी। इस मामले में पुलिस ने धारा 365 भा.द.वि तहत अभियोग पंजीकृत किया और विवेचना हेतु राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस (कोतवाली चमोली) को स्थानान्तरित किया गया।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए यशवन्त सिंह चौहान पुलिस अधीक्षक चमोली के निर्देशन में उ0नि0 जगमोहन सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर नाबालिक की सकुशल बरामदगी हेतु तलाश शुरू की गयी व उपरोक्त टीम को देहरादून/दिल्ली/हरियाणा रवाना किया गया।
नाबालिक के बरामदगी हेतु गठित टीम व पुलिस सर्विलांस शाखा के अथक प्रयासों के फलस्वरूप आखिर गुमशुदा नाबालिक किशोरी को 23 सितंबर को अभियुक्त वीरेन्द्र सिंह पुत्र बचन सिंह निवासी जाखणी तहसील घाट जनपद चमोली हाल निवासी 26-बी शेख सराय ग्राउण्ड फ्लोर थाना मालवीय नगर नई दिल्ली व जेनिफर पुत्री डेविड फर्नीडेस निवासी 26-बी शेख सराय ग्राउण्ड फ्लोर थाना मालवीय नगर नई दिल्ली के कब्जे से सकुशल बरामद कर दोनों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार करने पश्चात पुलिस टीम को ज्ञात हुआ कि इन लोगों ने नाबालिक को वैश्यावृति में धकेलने के लिए उसका अपहरण कर लिया था।
पुलिस टीम में उ0नि0 जगमोहन सिंह कोतवाली चमोली, एचसीपी 27 कृष्ण कुमार, का0 136 अनिल रांटा, म0का0 63 मीना राणा, का0 विपिन-सर्विलांस शाखा पुलिस कार्यालय चमोली शामिल थे।