चमोली : दाहसंस्कार में गये व्यक्ति का नदी में स्नान करने के दौरान पैर फिसल गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों के साथ मिलकर व्यक्ति को सकुशल रेस्क्यू किया गया।
जानकारी के अनुसार, चौकी देवाल, थाना थराली पुलिस को सूचना मिली कि चौकी देवाल, थाना थराली क्षेत्र में देवाल घाट पर नदी में नहाने के दौरान एक व्यक्ति का पैर फिसलने के कारण उक्त व्यक्ति कुछ दूर बहकर एक टापू पर फंस गया है।
सूचना मिलने पर चौकी देवाल पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुँची एंव स्थानीय व्यक्तियों की सहायता से रस्सियों के सहारे उक्त व्यक्ति को सकुशल रेस्क्यू किया गया।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति प्रकाश मिश्रा उम्र 65 वर्ष, निवासी ग्राम पूर्णा, दाहसंस्कार के पश्चयात नदी में स्नान करने गये थे जिस दौरान उनका पैर फिसल गया एवं वह नदी के बहाव में बहकर कुछ दूर जाकर एक टापू पर फंस गये।
पुलिस द्वारा समय पर पहुँचकर स्थानीय व्यक्तियों की सहायता से उक्त व्यक्ति को रेस्क्यू किया गया जिसकी स्थानीय लोगों द्वारा सभी पुलिसकर्मियों की प्रसंशा को गयी।