उत्तराखंड पुलिस हमेशा से ही अपने इमानदार और सेवाभाव वाले कार्यों के लिए पहचानी जाती है, इसलिए उसे मित्र पुलिस का दर्जा दिया जता है केदारनाथ में ड्यूटी दे रही उत्तराखंड पुलिस टीम की ओर से श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों भक्तों ने हिस्सा लिया। देश-विदेश से आये श्रद्धालुओं ने पुलिस के जवानों की प्रशंसा की और कहा कि यात्रा पर आये साधु-संतो को भंडारे से लाभ मिला है।
हर साल पुलिस की टीम केदारनाथ में भंडारे का आयोजन करती है। जिसमें देश-विदेश से यात्रा पर आये श्रद्धालु एवं स्थानीय साधु-संत बड़ी संख्या में शिरकत करते हैं।
श्रद्धालुओं ने कहा कि केदारनाथ में पुलिस का व्यवहार यात्रियों के साथ काफी अच्छा है। यहां अतिथि देवो भवः की परम्परा को अपनाया जा रहा है। भंडारे का आयोजन कर गरीब तीर्थयात्रियों के साथ साधु-संतो की मदद की जा रही है। जो एक सराहनीय कदम है।
यह भी पढ़ें- बेहद खुबसूरत है कोटद्वार की ये लड़की, बॉलीवुड में बड़ी बड़ी अभिनेत्रियों को दे रही हैं टक्कर ')}