मौसम विभाग देहरादून ने उत्तराखंड के छह जिलों में 14 अगस्त रविवार को बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश का अनुमान है। खासकर चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है, इसके अलावा देहरादून और नैनीताल में भी भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक आज राज्य में अन्य जगह भी कहीं कहीं तीव्र बौछार के साथ अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं अगले तीन दिन प्रदेश में कुछ ख़ास बदलाव नहीं दिखेगा। इस दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। 15 अगस्त को भी कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद 18 अगस्त से प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश होने की संभावना बताई जा रही है।