उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के गरुड़ के रहें वाले प्रदीप राणा अपनी यात्रा की 14000 किसी दूरी साईकल से नाप चुके हैं। वो रिकॉर्ड से अब महज 1222 किमी दूर हैं प्रदीप ने सबसे पहले अपने गांव से नेपाल के काठमांडू के लिए 800 किमी की यात्रा की थी। उसके बाद प्रदीप को लगा कि वो एक देश के अन्दर सबसे लम्बी साइकिल यात्रा का रिकॉर्ड बना सकते हैं। उसके बाद प्रदीप ने बिना देर किये लंदन गीनीज बुक कार्यालय से इस रिकॉर्ड के लिए आवेदन किया वहां से प्राप्त नियम और सर्तों के के अनुसार वो मई 2017 को इस यात्रा के लिए निकल पड़े।
18 वर्षीय प्रदीप 101 दिन में 14000 किमी की दूरी तय कर सोमवार को रुद्रपुर पहुंचे यहाँ से प्रदीप अब पंजाब, हिमांचल और जम्बू कश्मीर जायेंगे प्रदीप अब तक 20 राज्यों का भ्रमण कर चुके हैं और उनका लक्ष्य है कि वो 20000 किमी तक की यात्रा करेंगे। प्रदीप ने कहा कि इस काम में पहले तो उन्हें होटल में रुकना पड़ता था लेकिन अब लोग उनकी मदद के लिए आगे आने लगे हैं। कई जगह लोग घर में ही उनके लिए खाने और रहने का बंदोबस्त करने लगे हैं।
हर जगह पर रह रहे उत्तराखंड के लोग उन्हें अपने यहाँ आने का नौता देते हैं इतना ही नहीं उनके पेज Wheels Covering India से जुड़कर लोग उनका खूब प्रोत्साहन कर रहे हैं। आपको बता दें कि प्रदीप बागेश्वर के एक किशान परिवार परिवार से हैं। उनके पिता किशन सिंह राणा साधारण कृषक हैं।
प्रदीप देहरादून से बीएससी द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहे हैं। उत्तराखंड के लिए इस बड़ी गौरव की बात है कि छोटी सी उम्र में प्रदीप ने अपने दिल में वो जज्बा जगाया है जो हर किसी के लिए मिसाल बनेगा। भारत में ही नहीं विश्व में उसे पहचान मिलनी वाली हैं। प्रदीप को उसके आगे के सफ़र के लिए बहुत-बहुत सुभाकमनाएं। ')}