ऋषिकेश: उत्तराखंड का एक और लाल देश के लिए कुर्बान हो गया। कश्मीर मे उत्तराखंड ऋषिकेश गंगानगर निवासी प्रदीप सिंह रावत शहीद हो गये। सुचना के मुताबित राइफलमैन प्रदीप सिंह रावत (पैरा कमांडो स्पेशल फोर्स) 27 वर्ष देश की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए हैं।
आज ही शाम 5:00 बजे सूचना आई थी की सोमेश्वरनगर, ऋषिकेश के 27 वर्षीय जवान प्रदीप रावत जम्मू_कश्मीर के उड़ी सेक्टर में दुश्मनों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए हैं। शहीद के घर पर सुचना के बाद मातम पसर गया। जैसे ही सूचना मिली ऋषिकेश विधायक प्रेमचन्द्र अग्रवाल भी शहीद के घर पर परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे।
शहीद के पिता श्री कुंवर सिंह रावत सूबेदार मेजर के पद से सेवानिवृत्त है। अभी 1 साल पहले ही वीर शहीद का विवाह हुआ था। घर पर माँ, बहन व पत्नी का रो-रोकर हुआ हाल हो गया, उनकी पत्नी गर्भवती बतायी जा रही है, 12 अगस्त सुबह ही प्रदीप ने अपने परिवार के सदस्यों से फोन पर बात की थी और घर का हालचाल जाना था।
प्रदीप रावत 3 बहनों में इकलौते भाई थे। 1 साल पहले ही प्रदीप की शादी हुई थी और उनकी पत्नी 7 माह की गर्भवती है। शहीद का परिवार मूलरूप से बैराई गांव दोगी पट्टी टिहरी गढ़वाल का रहने वाला है। बता दें कि हर दिन पाकिस्तान की और से नापाक हरकतें जारी हैं हर दिन सीमा पर आतंकी हमले हो रहे हैं। जिसमें कई सैनिक शहीद हो रहे हैं, जिसके चलते अब शहीद के परिजनों का भी सब्र टूट रहा है। ')}