जिला उत्तरकाशी के बिष्ट गाँव के प्रधान नरेंद्र सिंह राणा ने मंत्री प्रकाश पन्त के जनता दरबार में अपने गांव में हेलीपैड बनवाने की मांग की। मंत्री ने जब प्रधान की यह मांग पड़ी तो वो अपनी हंसी को नहीं रोक सके और ऐसी अलग मांग देख कर वो चकित भी हुए।
इस मांग को लेकर प्रधान नरेंद्र सिंह राणा का कहना है कि हेलीपैड उन्हें गांव की आपदा जैसी स्थिति से निपटने के लिए की गई है। नरेंद्र के मुताबिक जब उनके गांव में ज्यादा बारिश होती है तो सभी सड़क मार्ग बंद हो जाते है और पानी में डूब रहे लोगों की मदद के लिए हवाई मार्ग की सेवा का इस्तेमाल भी नहीं किया जा सकता, क्योंकि गांव में हेलीपैड ही नहीं है। नरेंद्र सिंह राणा का कहना है कि उनके 5 पट्टी की आबादी लगभग 30 हजार लोगों रहते है।
ऐसे में आपदा के समय में लोगों तक ज्यादा से ज्यादा मदद पहुंचाने के लिए हेलीपैड बनना चाहिए, इस मांग पर प्रकाश पंत ने कहा कि हमारा उत्तराखंड इतना आगे बढ़ रहा है कि अब लोग अपनी समस्याओं के साथ-साथ गांव के लोगों के लिए हेलीपैड की भी मांग करने लगे है। मंत्री ने प्रधान की इस मांग को गंभीरता से लिया और के अधिकारिओं को आदेश दिए कि इस मांग पर जल्द कार्रवाई की जाए। ')}