एक नवम्बर को दिल्ली के रहने वाले प्रतीक मखीजा का पर्स रास्ते में सड़क पर गिर गया था। इस बाबत उत्तराखंड के महेंद्र सिंह नगरकोटी को उनका पर्स मिल गया। पर्स में उनके महत्वपूर्ण दस्तावेज के साथ कुछ पैंसे भी थे।
लेकिन कांटेक्ट नंबर ना मिलने की वजह से शीघ्रता से पता लगाने के लिए महेंद्र सिंह ने पोस्ट को सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया था। काफी जानकारी छानबीन के बाद महेंद्र ने उनके बैंक से उनका मोबाइल नम्बर लिया और उसके बाद उनसे संपर्क कर उनका पर्स उन्हें वापिस लौटा दिया है।
जिसके बाद प्रतीक मखीजा ने उनका शुक्रिया अदा किया। महेंद्र सिंह ने फेसबुक के मित्रों को भी सहयोग के लिए धन्यबाद किया उनकी ये पोस्ट फेसबुक पर काफी जादा शेयर की गयी थी।
सभी दोस्तों को नमस्कार। दोस्तो मैं महेंद्र सिंह नगरकोटी पुत्र, स्वर्गीय श्री त्रिलोक सिंह उत्तराखंड अल्मोड़ा का रहने वाला हूँ, और दिल्ली में डी.टी.सी. में चालक के पद पर कार्यरत हूँ। दोस्तो दि. 01/11/2017 को सुबह लगभग 09:30 बजे मुझे गढ़ी ईस्ट ऑफ़ कैलाश पर एक चलते दुपहिया वाहन से (प्रतीक मखीजा )नाम के व्यक्ति का गिरा हुआ पर्स मिला जिसमें निम्न महत्वपूर्ण सामान के साथ लगभग 1500 रूपए की नकदी भी है।
अत: दोस्तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि ये सामान उस व्यक्ति तक पहुँचाया जा सके और सबको पता चले हम उत्तराखंड वासी इमानदार थे, इमानदार हैं , और हमेशा इमानदार रहेंगे।
दुसरे ही दिन पूरी कार्यवाही करते हुए महेंद्र ने पर्स प्रतीक के हाथों में दे दिया। उनके भाई हितेश मखीजा ने हमें बताया कि उनके भाई का पर्स उन्हें मिल चूका है। इसके लिए सभी का दिल से सुक्रिया किया। ')}