केंद्र सरकर की और से उत्तराखंड के 130 लोगों को दिल्ली के लिए बुलावा आया है, कारण बहुत ख़ास है, दिल्ली में नाना जी देशमुख जयंती के उपलक्ष्य में 10 और 11 अक्टूबर को क्रेंद्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है जिसमें वो लोग सामिल होंगे जिन्हें केंद्र द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
ऐसे में उन लोगों की ख़ुशी भी दोगिनी हो गयी है इस सभी लाभार्थियों से मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद यह जानना चाहते हैं कि उन्हें योजना का कितना और किस रूप में लाभ मिला है। इसके लिए देश भर से हजारों लाभार्थियों को यहाँ दिल्ली बुलाया गया है।
इसमें उत्तराखंड 130 लोगों में से 70 लोग ऐसे हैं जिन्हें मनरेगा के माध्यम से पूर्ण रोजगार मिल रहा है। वहीं 50 ऐसे लोग हैं जिन्हें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत लाभ मिल रहा है और 10 प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान मिल चूका है।
केंद्र की और से जारी लाभर्थियों की लिस्ट में सामिल होने वाले लोग काफी खुश हैं। नाना जी देशमुख जयंती के उपलक्ष्य में 10 और 11 अक्तूबर को क्रेंद्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमन्त्री ना सिर्फ इन अभ्यर्थियों को संबोधित करेंगे बल्कि उनसे इस बारे में किये गए काम की जानकारी भी लेंगे।
ताकि ये पता लग सके कि केंद्र द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ सही तरीके से चल रहा है। या उसमे कुछ खामियां तो नहीं हैं, वही सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं को लोगों के सामने दोहराया जाएगा। ')}