उत्तराखंड का पहला शानदार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम अब पूरी तरह बनकर तैयार हो गया है। पिछले साल दिसम्बर में तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का उद्घाटन किया था।
लेकिन स्टेडियम में उसके बाद भी बड़े पैमाने में काम बाकी था जो अब क्रिकेट खेले जाने के लिए पूरी तरह तैयार हो चूका है। बीसीसीआई ने इसे खेलों के लिए मान्यता भी दे दी है।
अगर सब कुछ अच्छा रहा तो यहां अगले साल आईपीएल भी देखने को मिल सकता है। चलो अब आपको इस स्टेडियम की खास बातें आपको बताते हैं जो आप सभी बहुत कम लोगों को पता होंगी।
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को अंतराष्ट्रीय मानको और पैमानों के हिसाब से बनाया गया है। इस स्टेडियम को बनाने में अब तक करीब 250 करोड़ की लागत लगी है। इस मैदान पर डे नाईट मैच खेले जा सकते हैं।
इसके लिए चार हाईमास्ट लाइट लगाई गई है। इसमें कुल 392 लाइटें हैं। स्टेडियम में 25 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है। भविष्य में इस मैदान दर्शक छमता को बढ़ाया जा सकता है।
यदि इस स्टेडियम की छमता को 35000 तक किया जाता है, तो यह मोहाली और राजकोट से बड़ा स्टेडियम होगा। भारत में पहली बार स्टेडियम की छत टैनसाइल फैब्रिक एवं पॉली कार्बोनेट को मिलाकर बनाई गई है।
लाल और सफ़ेद कुर्शियों से सजे इस स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप पांच मुख्य पिच के साथ-साथ पांच प्रैक्टिस पिच के साथ तैयार किया गया है।
सुरक्षा के मद्देनजर अत्याधुनिक एक्सिस कंट्रोल सिस्टम और बिल्डिंग मैनेजमेंट सिस्टम को अपनाया गया है। मीडिया एवं ब्राडकास्टिंग के लिए अत्याधुनिक आईपी बेस्ड तकनीक उपलब्ध भी उपलब्द है।
स्टेडियम में 100 वर्ग मीटर की दो वीडियो स्क्रीन लगाई गईं हैं। 34 कारपोरेट बॉक्स, लाउंज, रेस्टोरेंट एरिया की व्यवस्था। क्लब हाउस में स्वीमिंग पूल, बाउलिंग ऐले, टीटी रूम, स्पा, बैंक्वेट हॉल, 100 सीट का ऑडिटोरियम है।
')}