सलामी बल्लेबाज प्रियांशु खंडूरी ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना दूसरा शतक लगाया, 29 वर्षीय खंडूरी ने 112 रनों महत्वपूर्ण पारी खेली, जिससे उत्तराखंड ने विजयनगरम में आंध्र प्रदेश के खिलाफ ग्रुप बी रणजी ट्रॉफी मैच में अपनी पहली पारी में 338 रन बनाए।
बता दें कि पहले दिन स्टंप्स के समय 232/1 स्कोर पर खंडूरी 107 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, जबकि कप्तान रविकुमार समर्थ 30 रन पर उनका साथ दे रहे थे, आज खेल की शुरुआत में दोनों ने खेल को आगे बढ़ाया तो सबसे पहले खंडूरी का विकेट गिर गया। खंडूरी ने 299 गेंदों का सामना करते हुए 112 रन बनाये और 12 चौके जमाए।
इसके बाद विकेट की झड़ी लग गई और मात्र 258 के स्कोर पर उत्तराखंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई। इस दौरान समर्थ (59 रन) और स्वप्निल सिंह (38 रन) ने पारी को आगे बढ़ाया, अंत में अभय नेगी(15 रन) ने भी अच्छी पारी खेली और उत्तराखंड के स्कोर को 338 रनों तक पहुँचाया।
बता दें कि पहले दिन अवनीश सुधा ने 86 रनों की शानदारी पारी खेली थी। उत्तराखंड द्वारा बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद, खंडूरी और सुधा की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 157 रन जोड़कर पहली पारी में एक बड़े स्कोर की नींव रखी थी। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर आंध्रा प्रदेश की टीम 92 रनों पर चार विकेट खो चुकी है और वह अभी भी उत्तराखंड से 246 रन पीछे चल रही है।