उत्तराखंड की टीम पहली बार बीसीसीआई के घरेलू सत्र में किसी प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए मैदान में उत्तर चुकी है। यह मैच गुजरात के शास्त्री मैदान, वल्लभ विद्यानगर, आनदं सिटी में खेल जा रहा है।
राज्य गठन के 18 वर्ष बाद पहली बार उत्तराखंड की टीम बीसीसीआई की प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है। विजय हजारे ट्रॉफी में टीम का पहला मुकाबला बिहार से है। बिहार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तराखंड की टीम 160 रन बनकार आउट हो गई। विनीत सक्सेना 57 रन और दीपक धपोला 38 रन की पारी के अलावा उत्तराखंड का कोई भी बल्लेबाज दम नहीं दिखा सका।
उत्तराखंड का पहला विकेट 13 रन के स्कोर पर गिरा, करणवीर 13 रन बनाकर पहले विकेट के रूप में आउट हुए। उसके बाद वैभव सिंह मात्र 2 रन और सौरभ रावत बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। उत्तराखंड 32 रन पर ही 3 विकेट गंवा चूका था। चौथे विकेट के लिए विनीत सक्सेना के साथ कप्तान रजत भाटिया ने पारी सँभालने की कौशिश की लेकिन वो भी 6 रन बनाकर चलते बने।
उसके बाद वैभव भट्ट 16, मलोलन रंगराजन 0, मयंक मिश्रा 11, धनराज शर्मा 1 रन आउट हुए सनी राणा 2 बनाकर नाबाद रहे, बिहार की तरफ से अनुनय सिंह और समर कादरी ने 3-3 विकेट लिए, रेहान खान ने 2 विकेट, केशव कुमार और प्रज्ञान ओझा ने 1-1 सफलता हासिल की। बिहार को जीत के लिए 161 रनों की दरकार है, ताजा समाचार मिलने तक बिहार ने 30 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 126 रन बना लिए थे। विकास रंजन 65 और केशव कुमार 24 रन बनाकर क्रीज पर थे। आशीष सिन्हा 16 और बाबुल कुमार ने 15 रन की पारी खेली।
ये हैं टीमें-
उत्तराखंड की टीम 11- रजत भाटिया(C) विनीत सक्सेना, मलोलन रंगराजन, वैभव भट्ट, करणवीर कौशल, मयंक मिश्रा, वैभव पंवार, धनराज शर्मा, सौरभ रावत(W), सनी राणा और दीपक धपोला।
बिहार की टीम 11- प्रज्ञान ओझा(C) विकास रंजन(W), बबुल कुमार, केशव कुमार, अनुनय सिंह, आशुतोष अमन, रेहान खान, समर कादरी, म. रहमत उल्लाह, रोहित राज और आशीष सिन्हा।
')}