दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र यानी सियाचिन में देश की सुरक्षा में तैनात उत्तराखंड का लाल शहीद हो गया जी हां सियाचिन ग्लेशियर में तैनात उत्तराखंड के रहने वाले हवलदार जगेंद्र सिंह चौहान ने देश के लिए अपना बलिदान दिया है। जानकारी के अनुसार, कान्हरवाला भानियावाला डोईवाला देहरादूंन के सेवानिवृत सूबेदार मेजर राजेंद्र सिंह चौहान के पुत्र हवलदार जगेंद्र सिंह चौहान सियाचिन गलेश्यर में शहीद हो गए उनकी शहादत की खबर से क्षेत्रवासियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। जगेंद्र सिंह चौहान 325 लाइट ए डी बटालियन में कार्यरत थे उनकी उम्र 35 वर्ष थी।
उनकी सहादत की सूचना के बाद उनकी माता विमला देवी और उनकी पत्नी किरण चौहान सदमे में है। सेना ने बीती रात घर में सूचना दी कि सियाचिन में पैट्रोलिंग के दौरान लैंड स्लाइडिंग होने के कारण जगेंद्र सिंह शहीद हो गए हैं। अत्यधिक बर्फबारी के कारण वहां से पार्थिव शरीर को लाने में समय लग रहा है। जानकारी के अनुसार, जगेंद्र सिंह चौहान की चार साल पहले शादी हुई थी वे 25 फरवरी को घर आने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही उनके शहीद होने की खबर से घर में मातम पसर गया, वहीं पूरे गांव में शोक छा गया।