सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तपोवन में बचाव के प्रयासों पर आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, उत्तराखंड पुलिस और जोशीमठ में अन्य एजेंसियों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी चार बल समन्वय में काम कर रहे हैं बचाव अभियान जारी है।
Uttarakhand: CM Trivendra Singh Rawat holds meeting with ITBP, NDRF, SDRF, Uttarakhand Police & other agencies in Joshimath on rescue efforts in Tapovan.
— ANI (@ANI) February 8, 2021
He says, "All four forces are working in coordination. Rescue operation is underway." pic.twitter.com/PpnedympDt
एसडीआरएफ टीम द्वारा जानकारी दी गई कि आपदा के पश्चात लापता हुए लोग अब वापस आकर अपनी उपस्थिति की सूचना दे रहे हैं। आज 202 लापता लोगों में से 05 लोगों ने स्वयं की उपस्थिति रिपोर्ट दर्ज की। इस प्रकार अब कुल लापता लोगों की संख्या हुई 197 हो गयी है। उपरोक्त 197 के आंकड़े में से सम्भावित 35 लोग टनल में है जिनका रेस्क्यू करनेअभियान जारी है। अभी तक 24 लोगों के शव एसडीआरएफ एवम अन्य राहत बलों द्वारा अलग-अलग स्थानों से बरामद किये गए हैं।