भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी और आईपीएल-10 में दिल्ली की ओर से खेल रहे ऋषभ पंत के पिता राजेंद्र पंत का बुधरात रात आस्मिक निधन हो गया। वह 53 साल के थे। पिता के मौत की खबर मिलते ही ऋषभ आईपीएल छोड़ घर वापस चले गए। बता दें कि रात नौ बजे जब उन्हें पत्नी सरोज पंत ने खाने के लिए उठाने की कोशिश की तो वह नहीं उठे। आनन-फानन में उन्हें रुड़की रेलवे रोड स्थित एक निजी हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद तुरंत ऋषभ को इसकी सूचना दी गई और वह टीम मैनजमेंट को सूचित कर घर पहुंचे। गुरुवार को उन्होंने पिता का हरिद्वार में अंतिम संस्कार किया खबरों की माने तो पिता के अन्तिम संस्कार के दौरान ऋषभ का पांव भी जल गया हांलाकि वो नोरमल हैं.
इस बार वो दिल्ली की 11 सदस्यीय टीम मे सामिल हैं उनका दिल्ली की ओर से खेलना नितांत आवश्यक हे क्योंकि इस समय वो जोरदार फोर्म मे हैं । देखना होगा शोक मे डूबे कब तक वापसी कर पाते हैं 8 अप्रेल को देल्ली का पहला मैच खैला जाना है । ऋषभ ने इस सीजन दिल्ली की ओर से रणजी में खेलते हुए 49 छक्के मारे हैं। 8 मैचों की 12 पारियों में इस बल्लेबाज ने 81 की औसत से 972 रन बनाए। इनमें 4 शतक और 2 अर्धशतक भी शामिल हैं। ')}