कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए दूसरे टी20 में रोहित ब्रिगेड ने फिर बाज़ी मार ली। भारत ने आठ रनों से दूसरा टी20 जीता। इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाकर सीरीज पर कब्जा कर लिया। भारत ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में पांच विकेट पर 186 रन बनाए थे। इस मैच में उन्होंने 52 रनों की नाबाद पारी खेली। वे इस मैच में मैन ऑफ़ द मैच भी रहे।
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में एक हाथ से हेलीकॉप्टर शॉट खेला। जोकि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, तीन विकेट गिरने के बाद पिच पर उतरे पंत ने 52 रनों की शानदार पारी खेली और अंत तक नाबाद रहे। उन्होंने 28 गेंद की अपनी पारी में पंत ने 7 चौके और एक छक्का लगाया। ऋषभ पंत अपने एक शॉट के लिए काफी मशहूर हैं- एक हाथ से छक्का। इस पारी के दौरान पंत ने एक बार फिर अपना पसंदीदा शॉर्ट खेला। भारतीय पारी का 19वां ओवर लेकर आए जेसन होल्डर। होल्डर ने पहली ही गेंद विकेट पर फुट टॉस फेंकी। पंत ने इस गेंद पर एक हाथ से वाइड लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का जड़ दिया।
ICYMI – Into the stands, one-handed – Rishabh Pant's cracking SIX 💥💥
WATCH 📽️📽️https://t.co/WFJG2U1nK6 #INDvWI @Paytm @RishabhPant17
— BCCI (@BCCI) February 18, 2022
बता दें कि ऋषभ की यह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में तीसरी फिफ्टी थी। पिछले कुछ टी20 मैच में पंत भारत के लिए बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे। एक रोचक बात यह है कि भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में तीनों अर्धशतक पंत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ही लगाए हैं। उन्होंने 2018 में इसी मैदान पर 38 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने अपनी दूसरी फिफ्टी वेस्टइंडीज में लगाई थी। तब पंत के बल्ले से 42 गेंदों पर 65 रनों की नाबाद पारी निकली थी।