ऋषिकेश: छात्र की एक छोटी सी मांग को पूरी ना किये जाने से नाराज छात्र ने ऐसा कदम उठाया कि हर कोई सन रह गया। छात्र ने अपने परिजनों से फ़ोन की मांग की थी घरवालों ने ये कहकर टाल दिया कि बाद में फ़ोन दिया जायेगा अभी पढ़ाई में फ़ोन बाधक साबित होगा। लेकिन घर वालों को क्या पता था कि इतनी सी छोटी बात के लिए वो आत्म हत्या जैसा खोफनाक कदम उठा लेगा।
दरअसल ऋषिकेश के आइडीपीएल कॉलोनी निवासी एक नौवीं कक्षा का छात्र पुनीत (15) पुत्र सुभास चन्द्र ने मोबाइल घरवालों से मोबाइल की मांग की थी लेकिन मोबाइल ना दिए जाने पर उसने पंखे से लटककर जान दे दी। पुलिस के मुताबित पुनीत केन्द्रीय विद्यालय का छात्र था।
सोमवार रात को वो सोने के लिए अपने कमरे में चला गया इसके बाद सुबह देर तक नहीं उठा तो घर वालों ने दरवाजा ख़टख़टाया। लेकिन अन्दर से कोई भी आवाज नहीं आई। यह देख घरवालों ने दरवाजा तोड़ दिया अन्दर देखा तो उनके होश उड़ गए। पुनीत ने खुद को चुन्नी से पंखे पर लटका दिया था घटना के बाद घर वालों को भी बहुत पछतावा हुआ।
पुनीत की मां ने बताया कि कुछ दिने से वो मोबाइल की मांग कर रहा था लेकिन पढ़ाई का वास्ता देकर वो उसे टाल रहे थे लेकिन उन्हें ये पता नहीं था कि वो इतना खोफनाक कदम उठा लेगा। रात में वो सोने गया और उसके बाद उसने आत्म हत्या कर ली। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में लिए भेज दिया है।
कभी कभी हमारे आँखों के सामने आस पड़ोस में ऐसी घटनाएं हो जाती हैं जो की हमें सोचने पर मजबूर कर देती हैं कि हम अपने बच्चों के नजरिये की कैसे पहचान करें। अच्छा यही होता है कि बच्चों को भावात्मक रूप से बचपन से ही मजबूत बनाने की जरूरत है। ')}