बैंकॉक: उत्तराखंड के लिए खुशी की खबर है कि तृतीय हीरो ताईकांडो इंटरनेशल चैंपियनशिप का पहला गोल्ड मैडल उत्तराखंड की ऋतु नेगी ने जीत लिया है। थाईलैंड के बैंकाक में पौड़ी की बेटी रितु नेगी ने ये गोल्ड मेडल हासिल किया है रितु ने प्रदेश का ही नहीं बल्कि देश का नाम भी उंचा किया है रितु की इस सफलता के बाद उनके गाँव
रितु पौड़ी के पट्टी कफोलस्यु कल्जीखाल के नौली गांव की मूल निवासी है। रितु के पिता कुलदीप सिंह नेगी दिल्ली में रहते हैं ताईकांडो में पहला मेडल ऋतु के नाम पर आया है जबकि उसके साथ के अन्य प्रतिभागियों के अभी मैच चल रहे हैं।
गांव में उनकी दादी व चाचा बलदेव सिंह नेगी रहते हैं। रितु को गोल्ड मेडल मिलने की सूचना मिलते ही गांव में खुशियों को लहर छा गई। घर में मिठाई बांटी गयी। इससे पहले रितु ताइक्वांडो की राष्ट्रीय स्पर्धा में तीन गोल्ड मेडल व दो सिल्वर मेडल जीत चुकी है।
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड की एक और बेटी ने दिखाया कमाल दून की सुप्रिया शर्मा इसरो में वैज्ञानिक बनी ')}