रुद्रप्रयाग जिले के सुदूरवर्ती बांगर क्षेत्र की सड़क मयाली-रणधार-बधाणीताल मोटर मार्ग की दशा जल्द ही सुधरने जा रही है। राज्य योजना के माध्यम से अब इस सड़क का हाटमिक्स निर्माण कार्य किया जायेगा। बता दें कि क्षेत्र की जनता लम्बे समय से इस मोटर मार्ग के डामरीकरण व सुधारीकरण करने के लिए मांग करती रही है। इस मोटर मार्ग पर जगह-जगह गढ्ढे होने के कारण लोगों को रोज मुसीबतों का सामना करना पड़ता है वहीं, कुछ जगहों पर बरसात के कारण सड़क की स्थिति दयनीय बन जाती है जिसका सड़क से जुड़े विभागों द्वारा अभी तक कोई इलाज नहीं ढूंढा जा सका है।
पौंठी खलियान के बीच दौणी तौक पर तो करीब 50 मीटर लम्बी सड़क 10-15 मीटर नीचे खिसक चुकी है लेकिन आज तक विभाग द्वारा इसके सुधारीकरण के लिए एक भी प्रयास नहीं किया गया। जबकि यहां पर कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। अब लोग उम्मीद लगा रहे हैं कि हॉटमिक्स के तहत होने वाले डामरीकरण से पहले इस सड़क के सुधारीकरण पर भी अच्छे से कार्य किया जायेगा।
बता दें कि क्षेत्रीय विधायक भरत सिंह चौधरी ने सड़क के हॉटमिक्स निर्माण के लिए ई-टेंडरिंग प्रक्रिया शुरू होने पर बांगर क्षेत्र की जनता को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि “जखोली विकासखंड के अन्तर्गत राज्य योजना के माध्यम मयाली रणधार बधाणीताल मोटर मार्ग (11.5 करोड )की लागत से होने हाटमिक्स निर्माण कार्य हेतु टैंडर प्रकिया शुरु की गई है। मैं समस्त क्षेत्रवासियों को बधाई देता हूँ। आप सभी क्षेत्रवासियों की लम्बे समय से इस सडक को हाटमिक्स करने की मांग थी। और आज हमारी सरकार उस मांग को पूरा करते हुए सडक को हाटमिक्स करने का कार्य शुरु करवा रही है। मैं समस्त क्षेत्रवासियों की और से माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी, लोकनिर्माण विभाग के माननीय मंत्री माननीय सतपाल महाराज जी का क्षेत्रवासियों की और से आभार प्रकट करता हूँ।”



