देहरादून को सोमवार के लिए प्रस्तावित राष्टपति यात्रा के लिए छावनी में बदल दिया गया है। पुलिस और प्रशासन राष्टपति की इस यात्रा के लिए पहले से पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था कर रखी है। रविवार को जमकर संयुक्त रिहर्सल हुआ राष्टपति जी सुबह करीब 11 बजकर 40 मिनट पर जॉलीग्रांट एअरपोर्ट पहुंचेंगे। उसके बाद 12 बजकर 30 मिनट पर पर वो राजपुर रोड स्थित आशियाना भवन पहुंचेंगे। उसके बाद वे 2 बजकर 30 मिनट अपर आशियाना भवन में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे साम 3 बजकर 40 मिनट पर वो जॉलीग्रांट एअरपोर्ट से देल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे।
यह भी पढ़ें –चोट लगने के बाद श्रीनगर बेस अस्पताल पहुंचा यह बन्दर उसके बाद जो हुआ…
यह भी जानिए-उत्तराखंड के बारे में ये जानकारियां सबको रखनी चाहिए पढ़िये
यहाँ यहाँ रहेंगे रूट डाइवर्ट –
- दिलाराम से कैंट जाने वाला यातायात कालीदास मार्ग से पथरिया पीर होते हुए बिंदाल की तरफ जाएगा।
- इंदर बाबा मार्ग और ग्रेट वैल्यू तिराहे से यातायात कैनाल रोड की तरफ डायवर्ट रहेगा।
- सीमेंट, गैस, तेल आदि के भारी वाहनों का प्रवेश वीआईपी रूट पर पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
- कैंट से पोस्ट आफिस का यातायात डाकरा से सर्किट हाउस से राजपुर रोड जाएगा।
- कौलागढ़ से कैंट क्षेत्र आने वाले यातायात को पोस्ट ऑफि स तिराहे पर अल्प समय के लिए रोक दिया जाएगा।
- अनारवाला, सर्किट हाउस चौकी की तरफ से आने वाले यातायात को कुछ समय के लिए न्यू सीएम आवास तिराहे से पहले रोका जाएगा।
- आईएसबीटी, विकासनगर, लालतप्पड़, ऋषिकेश की ओर से शहर में भारी वाहनों पर रोक रहेगी।
- चकराता रोड से जीटीसी की ओर जाने वाला यातायात बिंदाल से किशननगर चौक होते हुए कौलागढ़ जाएगा।
- वीआईपी रूट के स्कूल संचालक सभी वाहनों को अपने स्कूल परिसर के अंदर खड़े करेंगे।
')}