कोटद्वार काशीरामपुर तल्ला में पेयजल निगम द्वारा बनाया गया 10 लाख रूपये की लागत का पुस्ता भरभरा कर गिर गया। जबकि अभी हलकी बारिश ही हुई थी शनिवार को रात को ही पुस्ता ढह गया था जिसके साथ बिजली का ट्रांसफॉर्मर भी पुस्ते के निचे दब गया। जब यह पुस्ता गिरा तो बिजली की चिनगारिया दूर दूर तक दिखाई दी। जिसके बाद बिजली व्यवस्ता ठप हो गयी।
दुसरे दिन भी बिना बिजली के रहना पड़ा गुसाए लोगों ने रविवार को इस पुस्ते पर किये गए काम पर सवाल उठाये और कहा कि ठेकेदारों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। साथ ही लोग बिना बिजली के परेसान रहे वहीँ पेयजल विभाग को भी पुस्ता टूटने की जानकारी मिल गयी निगम ने कहा है कि पुस्ता ठेकेदारों द्वारा दुबारा लगाया जायगा।
लोगों का कहना है कि नया पुस्ता पुराने पुस्ते के ऊपर ही लगाया गया था वो तो शुक्र रहा कि पुस्ता गिरते वक्त कोई 11 हजार केवी की चपेट में नहीं आया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। ग्रामीणों ने विभाग पर मानकों के अनदेखी करने का आरोप लगाया और कहा कि 6 महीने पहले बना पुस्ता बिना बारिस का ही टूट गया और विभाग तुरंत कोई कार्यवाही के लिए तैयार नहीं है।
यह भी पढ़ें –हरिद्वार में फिर एक सेक्स रेकेट का भंडाफोड़ 2 महिलाओं समेत 1 व्यक्ति हिरासत में ')}